सालों से उपेक्षित पड़े जिले के सबेया एयरपोर्ट का मामला संसद में उठाते हुए सांसद जनक राम ने इस एयरपोर्ट को चालू करने की दिशा में पहल करने की मांग की है। मंगलवार को प्रेस को भेजे गए विज्ञप्ति में सांसद जनक राम ने कहा कि सन् 1962 में भारत-चीन युद्ध में उपयोग हुआ गोपालगंज का सबेया एयरपोर्ट रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है तथा बहुत लंबे अरसे से बंद पड़ा हुआ है। इस एयरपोर्ट की जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया गया है।
गोपालगंज व आसपास के जिलों की जनता यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट चाहती है। यहां पर्याप्त जमीन की उपलब्धता है। संसद में इस मामले को उठाते हुए सांसद ने कहा कि गोपालगंज जिले से कुछ ही दूरी पर नेपाल का बार्डर है। ऐसे में सामरिक व रक्षा के दृष्टिकोण से भी यहां एक एयरपोर्ट तैयार किया जा सकता है। जिससे गोपालगंज जिले की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान तो मिलेगी ही इसके साथ ही यहां रोजगार उपलब्ध कराते हुए आर्थिक गतिविधियां बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री तथा नगर विमान मंत्री से संबंधित विभाग से विशेषज्ञों की एक टीम यहां भेज कर सबेया एयरपोर्ट के पुन: निर्माण करने की दिशा में पहल करने की मांग की।