एड्स के प्रति जागरूकता को निकली रैली

विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी। इसके साथ ही सदर अस्पताल सहित जिले के कई इलाकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने एड्स से बचाव के तरीके पर प्रकाश डाला।

मंगलवार की सुबह इकोविक संस्था के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पर शहर में रैली निकाली गयी। यह रैली नगर के अंबेडकर चौक, पोस्टआफिस चौक, मौनिया चौक और घोष मोड़ होते हुए गुजरी। इस दौरान रैली में शामिल कई स्कूलों के छात्र बैनर और नारों से लोगों को एड्स के प्रति जागरुक करते रहे। यह संदेश दिया गया कि एड्स के प्रति जागरुकता से ही इससे बचा जा सकता है। एड्स के प्रति जानकारी ही इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है। इस मौके पर विनोद सिंह यादव, तरुण गिरी, प्रहलाद ओझा, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। रैली निकालने के साथ ही विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इससे पूर्व वक्ताओं ने कहा कि एचआइवी एक वायरस है, जो मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है। जब यह वायरस मानव शरीर में प्रवेश करता है, तब वह स्थिति एचआइवी पाजेटिव कहलाती है। उन्होंने कहा कि कमजोर रोक प्रतिरोधक क्षमता के कारण बीमारियां हो जाती है, इस स्थिति को एड्स कहा जाता है। उन्होंने कहा कि एचआइवी संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध बनाने, एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने, एचआइवी संक्रमित मां से उसके होने वाले बच्चे तथा एचआइवी संक्रमित सूई के प्रयोग से एड्स फैलता है।

रोगों से लड़ने की शक्ति कमजोर करता है एड्स

एड्स रोगों से लड़ने की शक्ति को कमजोर कर देता है। सुरक्षा के उपाय से ही एड्स से बचा जा सकता है। मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पर कुछ ऐसी ही जानकारी लायंस क्लब के सदस्यों और चिकित्सकों ने ट्रक चालकों को दिया। विश्व एड्स दिवस के मौके पर एनएच 28 से गुजरने वाले ट्रकों को शहर के बंजारी मोड़ पर रोक कर लायंस क्लब के सदस्यों ने उनके बीच कंडोम भी वितरित किया। इस दौरान ट्रक चालकों को बताया गया कि संबंध बनाते समय हर बार कंडोम का प्रयोग करें। हमेशा नई सूई और सिरींज का प्रयोग करें। लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक से जांचा हुआ खून ही इस्तेमाल करें। क्लब के लोगों ने बताया गया कि एचआइबी एक वायरस है, जो शरीर में रोगों से लड़ने की शक्ति को कमजोर कर देता हे। इसके कारण एड्स पीड़ित व्यक्ति कई रोगों से घिर जाता है। इस अवसर पर लायंस क्लब के डा.जीएम झा, हेमंत पाठक, विजय केडिया, प्रदीप श्रीवास्तव, अब्दुल सलाम, राजेश प्रसाद, संजय कुमार सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry