एक युवक को विदेश में चालीस हजार रुपये मासिक वेतन पर नौकरी दिलाने केा आश्वासन देकर अस्सी हजार रुपये की ठगी कर ली गयी। ठगी के शिकार युवक के बयान पर घटना की नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
दर्ज प्राथमिकी में मांझा थाना क्षेत्र के गौसियां गांव के महेश्वर कुमार तिवारी ने आरोप लगाया है कि नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ पर विदेश में नौकरी दिलाने के लिए प्रचार प्रसार कर लोगों को बुलाया गया था। नौकरी की चाह में वे भी मौके पर पहुंच गये। इस कार्य में लगे वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के मंसुरपुर हलैया गांव के राजदेव राय उर्फ डाक्टर साहब ने उनसे चालीस हजार वेतन पर विदेश भेजने के लिए अस्सी हजार रुपये की मांग की। पैसा देने के बाद वह विदेश जाने की आस में उनके पास दौड़ने लगा। महीनों दौड़ाने के बाद ट्रेवल एजेंट ने उन्हें विदेश भेजने अथवा पैसा वापस करने से इंकार कर दिया। घटना को लेकर नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में युवक ने राजदेव राय उर्फ डाक्टर साहब को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।