दो बाइक की टक्कर में युवक घायल

कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप शुक्रवार को दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया।

बताया जाता है उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव निवासी मनीष कुमार बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप सामने से आ रही एक बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी। इस हादसे में मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Ads:






Ads Enquiry