बैकुठपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बनाकर बेचने के धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। इस दौरान पुलिस ने ड्रम में रखे गए करीब 150 लीटर शराब, पैकिंग मशीन सहित काफी मात्रा में खाली बोतल को बरामद कर लिया।
हालांकि भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गए। पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बहरामपुर गांव में अवैध रूप से शराब बेचने तथा शराब की बोतल में पैकिंग करने का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर गुरुवार की रात पुलिस ने बहरामपुर गांव निवासी छोटेलाल राय के मकान पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने ड्रम में रखे गए 150 लीटर शराब, पैकिंग मशीन के साथी ही भारी मात्रा में खाली बोतल बरामद कर लिया। हालांकि छापेमारी की भनक लगते हुए अवैध कारोबारी फरार हो गए। पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर केके माझी, थानाध्यक्ष विभाष कुमार सहित कई एसआइ व चौकीदार शामिल थे।