अवैध शराब दे रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने धुना

सिधवलिया प्रखंड के बुचेया गांव में एक अवैध शराब दुकानदार को शराब देने आए दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई शुरू कर दी। हालांकि बाद में युवक अपनी बाइक व शराब भरे गैलन को छोड़ कर भाग निकले। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक तथा शराब भरे गैलन को बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि बुचेया गांव में काफी समय से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इस अवैध शराब की दुकान पर सुबह से शाम तक शराबियों का जमघट लगा रहता है। शराबी शराब के नशे में आये दिन मारपीट करते रहते हैं। जिसके कारण छात्राओं तथा महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। ऐसी स्थिति से परेशान गांव की ग्रामीणों तथा महिलाओं ने अपने गांव में अवैध रूप से शराब नहीं बचने देने की ठान लिया। इसके साथ ही ग्रामीण अवैध शराब पहुंचाने वालों पर नजर रखने लगे। इसी बीच शुक्रवार की सुबह दो युवक एक गैलन में शराब लेकर बाइक से एक दुकान पर पहुंचे। जिन्हें देख कर ग्रामीणों ने उन दोनों युवकों को पकड़ कर धुनाई शुरू कर दी। हालांकि इसी दौरान दोनों युवक शराब भरे गैलन तथा अपनी बाइक छोड़ कर किसी तरह ग्रामीणों की पकड़ से बच कर भाग निकले। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक तथा शराब भरे गैलन को बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बुचेया गांव में अवैध रूप से शराब पहुंचाने वाले दो युवकों की धुनाई के बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। बुचेया निवासी सरोज देवी, मुन्नी देवी, शबाना, मीना, अवधेश साह, भृगुनाथ, नेहा, बिन्देश्वरी, बलीराम, कामेश्वर, अरूण, विनय, धीरज सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि वे किसी भी कीमत पर अपने गांव में अवैध शराब की बिक्री नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से शराब बेचे जाने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अवैध शराब पीने के आदी होने के कारण अब तक एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। कई घर बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

Ads:






Ads Enquiry