मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर आशा राउत के टोला गांव में महावीरी अखाड़ा मेले के मौके पर हुए दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। इस प्रतियोगिता में दिल्ली, जौनपुर, इलाहाबाद, मऊ, गाजियाबाद, बक्सर सहित कई जिले के पहलवान शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीओ मृत्युंजय कुमार तथा राजद नेता महंत सत्यदेव दास ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। बंका पहलवान की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों के साथ ही दिल्ली, जौनपुर, इलाहाबाद, मऊ, गाजियाबाद, बक्सर आदि जिले के पहलवानों ने भी अपना दम खम दिखाया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महावीरी अखाड़ा के मौके पर पिछले कई साल से यहां दंगल प्रतियोगिता आयोजन होता आ रहा है। इस बार की प्रतियोगिता में कई प्रांतों के पहलवान भी शामिल हुए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष चंद्रिका राम, जदयू नेता प्रमोद पटेल सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।