लखनऊ से बाइक से आ रहे युवक की हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से छठ महापर्व मनाने बाइक से अपने घर आ रहे एक युवक की प्रखंड क्षेत्र के मोतीपुर गांव के समीप बाइक पलट जाने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के हडहडवां गांव निवासी राजकुमार साह के पुत्र 27 वर्षीय सुनिल साह लखनऊ में काम करते हैं। ये छठ पूजा मनाने के लिए शुक्रवार को बाइक से अपने घर के लिए निकले थे। देर शाम ये पंचदेवरी के मोतीपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि पंचदेवरी बहेरवां मुख्य पथ पर बाइक फिसल कर पलट गयी। जिससे मौके पर ही सुनिल साह की मौत हो गयी। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry