अस्सी रुपये में बिक रहा दउरा, दो सौ में ढाका

महापर्व छठ को लेकर बाजार सज गए हैं। सड़क के किनारे दुकानें लगी हैं और सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़। लेकिन महंगाई की मार से हर वर्ग परेशान है। एक साल में सामानों की बढ़ी कीमतों से लोग सांसत में पड़े दिख रहे हैं। बावजूद इसके लोग सामानों की खरीद में लगे हैं। शनिवार को बाजार में छोटा दउरा की कीमत अस्सी रुपये तो बड़े ढाका की कीमत दो सौ रुपये तक पहुंच गयी।

शनिवार को नहाय खाय के एक दिन पूर्व छठ का बाजार पूरी तरह से सजा नजर आया। शहर की मुख्य सड़कों पर दुकानदार दुकान लगा चुके हैं। पूजा के दौरान प्रयोग में आने वाले हरेक सामान दुकानदारों के पास उपलब्ध है। लेकिन अंतर सिर्फ इतना है कि एक साल में कुछ सामानों की कीमत दोगुनी तो कुछ की कीमत डेढ़ गुनी तक बढ़ चुकी है। लोग मोल-तोल के बीच सामान महंगे दर पर खरीदने को विवश हो रहे हैं। पिछले साल की तुलना में मिट्टी के बरतन से लेकर बांस के बने सामानों की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। अलावा इसके पूजा के दौरान प्रयोग में आने वाले सामान जैसे, नारियल, सुथनी, केला, आर्ता का पत्ता, मूली, हल्दी, अनारस आदि की कीमतें भी बढ़ी है। हद तो यह कि फल की कीमतें भी पिछले तीन दिनों के अंदर डेढ़ गुना तक पहुंच गयी है।

साठी के चावल की हुई बिक्री

छठ पूजा के नहाय खाय के दिन कद्दू की सब्जी व साठी के चावल की मांग अधिक रहती है। ऐसे में शनिवार को बाजार में साठी के चावल की खूब बिक्री हुई। साठी चावल की मांग अधिक होने के कारण इसकी कीमत भी बढ़ी दिखी।

सामानों की क्या है कीमत

सामान दर

एक बढ़ा दउरा 80 से 120

एक छोटा दउरा 60 से 80

एक छोटा ढाका 100 से 120

एक बड़ा ढाका 120 से 200

एक सूपली 30 से 60

नारियल एक जोड़ा 50 से 60

केला एक घवद 200 से 300

मिट्टी का बरतन100 से 150

कोसी पूजन सामान 300 रुपये

सेव 70 से 120

Ads:






Ads Enquiry