हथुआ का बरवां गांव बनेगा नशा मुक्त गांव

शुक्रवार को बरवां गांव में चित्रगुप्त सेवा समीति के सदस्यों की बैठक डा. राम विष्णु प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराब पर प्रतिबंध लगाये जाने के निर्णय की सराहना किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि बरवां गांव को नशा मुक्त गांव बनाया जाएगा। इसके लिए समिति के सदस्य नशा करने वाले को मद्यपान से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। ताकि ये नशा करने वाले दूर हो सके। बैठक को संबोधित करते हुए डा. राम विष्णु प्रसाद ने कहा कि शराब पीने वाले व्यक्ति की जिदंगी तो खराब हो जाती है। इसके साथ ही परिवार का विखंडन हो जाता है। ऐसे में सभी लोग मिलकर नशा मुक्त समाज बनाये। तभी बिहार का विकास संभव होगा। अपने संबोधन में चिरंजी प्रसाद ने कहा कि नशा करने वाले अपना जीवन तो बर्बाद करते ही है। साथ में समाज को भी गंदा करने का काम करते है। राघव प्रसाद ने कहा कि नशा समाज पर प्रतिकूल असर डालता है। सरकार द्वारा उठाया गया कदम काफी सराहनयी है। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिये सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है। बैठक में राजू श्रीवास्तव, दिवाकर प्रसाद, संजय श्रीवास्तव, दीनानाथ प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, शुभम कुमार, विदेशी साह, अदालत चौधरी, लालबाबू प्रसाद, अजय कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry