मचवां में दंपती को पीटकर किया घायल

थाना क्षेत्र के मचवां गांव में आपसी विवाद को लेकर तीन लोगों ने मिलकर एक ग्रामीण और उनकी पत्‍‌नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दंपती का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। इस घटना को लेकर घायल के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि मचवां गांव निवासी उपेंद्र यादव का अपने ही गांव के कन्हैया यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर कन्हैया यादव ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर उपेंद्र यादव को घायल कर दिया। इस बीच अपने पति को बचाने पहुंची प्रेमा देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल दंपती का इलाज रेफरल अस्पताल कटेया में चल रहा है। इस घटना को लेकर उपेंद्र यादव के बयान पर कन्हैया यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry