थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी एक वृद्ध मंगलवार की देर शाम अपने घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि सिरसा गांव निवासी मटेश्वर सिंह के पिता रामजी सिंह मंगलवार की देर शाम अपने घर से निकले। इसके बाद वापस नहीं लौटे। काफी देर बाद भी वृद्ध के घर नहीं आने पर परिजनों ने उनकी काफी तलाश किया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने इस घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।