कार्तिक मेला से थमी एनएच 28 की रफ्तार

कार्तिक पूर्णिमा पर डुमरिया घाट पर हजारों लोगों के स्नान करने के लिए पहुंचने से एनएच 28 की रफ्तार पूरी तरह से थम गयी। डुमरिया घाट पर एनएच से होकर हजारों लोगों के पहुंचने से एनएच 28 भीषण जाम में फंस गया। जिससे महम्मदपुर से खजुरिया तक ट्रकों की लंबी कतारें लग गयी है। एनएच जाम में फंसने से डुमरिया घाट स्नान करने दूर दराज से आये लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग जाम से निकलने के लिए जूझ रहे हैं। पुलिस भी जाम छुड़ाने के लिए पसीना बहा रही है।

बताया जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर एनएच 28 के किनारे डुमरिया घाट पर स्नान करने के लिए करीब एक लाख लोग पहुंच गए। लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही एनएच का एक लेन वाहनों के लिए बंद कर दिया था। एक लेन से ही वाहन गुजर रहे थे। लेकिन लोगों की भारी भीड़ के कारण एनएच 28 भीषण जाम में फंस गया। जाम के कारण एनएच पर महम्मदपुर से खजुरिया तक ट्रकों की की कतारें लग गयी है। जाम से निकलने के लिए लोग जूझ रहे हैं। जाम छुड़ाने के लिए पुलिस भी पसीना बहा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि डुमरिया घाट से रात में भीड़ कम हो जाने के बाद जाम की स्थित समाप्त हो जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry