रूपनछाप मेला में स्टोव फटा, दुकानदार झुलसा

थाना क्षेत्र के रूपनछाप घाट पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगे मेला में जलेबी बेच रहे एक दुकानदार का स्टोव अचानक फट गया। जिसकी चपेट में आने से दुकानदार झुलस गया। स्टोव फटने से मेले में अफरातफरी मची रही। झुलसे दुकानदार को आसपास के लोगों ने इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन दुकानदार की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के बतरदे गांव निवासी नीरज कुमार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रूपनछाप बाजार पर लगे मेले में जलेबी बेच रहे थे। इस दौरान अचानक उनका स्टोव फट गया। जिसकी चपेट में आने से दुकानदार नीरज कुमार गंभीर रूप से झुलस गया। स्टोप फटने से पूरे मेला में अफरातफरी मची रही। झुलसे दुकानदार को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Ads:






Ads Enquiry