जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरे 82 प्रत्याशियों में से 68 जमानत भी नहीं बचा सके। जिनकी जमानत राशि जब्त हो गयी उनमें समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा गठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में उतरी वामपंथी पार्टियों के प्रत्याशी भी शामिल हैं। चुनाव के दौरान मुकाबले में रही भाजपा गठबंधन तथा जदयू गठबंधन के प्रत्याशियों के अलावा सिर्फ दो निर्दलीय प्रत्याशी ही जमानत बचा पाने में कामयाब रह सके।
जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों की मानें तो विस चुनाव में कुल 82 प्रत्याशी जिले के छह विस क्षेत्रों से चुनाव मैदान में थे। मतों की गणना के बाद जो आंकड़े समाने आए उसके अनुसार बैकुंठपुर विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे कुल 13 में से तीन प्रत्याशी ही जमानत बचा सके। शेष दस की जमानत राशि जब्त हो गयी। इसी प्रकार बरौली विस क्षेत्र से उतरे 17 में से 15, गोपालगंज से उतरे 15 में से 13, कुचायकोट से उतरे 10 में से आठ, भोरे में 12 में से दस तथा हथुआ में 15 में से 12 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके। सूत्रों की मानें तो जमानत की राशि बचाने के लिए प्रत्याशियों को कुल मिले मत का छठा हिस्सा प्राप्त करना अनिवार्य होता है।
कहां कितने की जमानत राशि जब्त
विस क्षेत्र कुल जमानत जब्त
बैकुंठपुर 13 10
बरौली 17 12
गोपालगंज 15 13
कुचायकोट 10 08
भोरे 12 10
हथुआ 15 13
कुल 82 68