गोपालगंज - जीत के आंकड़े।

गोपालगंज विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर एक नजर डाले तो यहां भी महागठबंधन ने अपना वर्चस्व कायम रखा है और गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा सीटों में से 4 पर काबिज होकर अपने जीत के झड़े को और ऊचाई तक पहुंचाया हैं।

हालांकि बिहार के और विधानसभा की तरह इस जिले में भी दोनो पार्टीयों के बीच जोरदार टक्कर थी लेकिन महागठबंधन ने बीजेपी को धूल चटाते हुए उसे गोपालगंज से मात्र 2 सीटें जीतने का मौका दिया।

बीजेपी के द्वारा जीते गए सीटों पर अगर नजर डाले तो बीजेपी ने जिले के गोपालगंज विधानसभा और बैकुण्ठपुर से ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रही है।

गोपालगंज विधानसभा सीट से जीत कर जहां सुभाष सिंह ने हैट्रीक बनाया है वहीं बैकुण्ठपुर से मिथिलेश तिवारी ने अपनी जीत दर्ज की है।

वहीं अगर महागठबंधन के जीते सीटों पर नजर डाले तो कुचायकोट से जीते पप्पू पांड़े भी हैट्रिक बना चुके है। जहां पप्पू पांड़े की लडाई राजनीतिक में काफी अरसे से अपना योगदान देने वाले काली पांडें से था । और कुचायकोट की जनता ने एक बार फिर पप्पू पांड़े पर भरोसा किया और उन्हे जीत का सेहरा पहनाया।

वहीं भोरे, हथुआ, बरौली से अनिल कुमार, रामसेवक सिंह, और नेमतुल्लाह ने अपनी जीत दर्ज की।

Ads:






Ads Enquiry