निर्दलीय प्रत्याशियों से भी पिछड़ गई समाजवादी पार्टी

इस विधानसभा में पांच सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी समाजवादी पार्टी किसी भी विधानसभा क्षेत्र में अपनी जोरदार उपस्थित दर्ज नहीं करा सकी। मतों की गणना के बाद जो आंकड़े सामने आए उसके अनुसार सपा निर्दलीय प्रत्याशियों से भी वोट पाने में पिछड़ गयी। किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का प्रदर्शन ऐसा नहीं दिखा, जिससे पार्टी को तसल्ली हो।

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सपा ने जिले की पांच सीटों से अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा। चुनाव मैदान में प्रत्याशियों की ओर से समुचित प्रचार प्रसार तक नहीं किया गया। ऐसे में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहने की संभावना मतदान के समय से ही प्रकट की जा रही थी। रविवार को जब चुनाव परिणाम आये तो पार्टी के तमाम प्रत्याशियों ने निर्दलीय प्रत्याशियों से भी खराब प्रदर्शन का रिकार्ड कायम किया। आंकड़ों की मानें तो बैकुंठपुर विस क्षेत्र से सपा की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे शौकत अली को 1586, बरौली से राजेश कुमार सिंह को 2770, गोपालगंज से प्रमोद कुमार सिंह को 382, कुचायकोट से इंजिनीयर प्रसाद को 867, भोरे से ललन मांझी को 1115 मत मिले। ज्ञातव्य है कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सपा को जिले के छह विस क्षेत्रों में 4586 मत प्राप्त हुए थे।

Ads:






Ads Enquiry