जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के दौरान नोटा का इस्तेमाल करने वाले मतदाताओं ने रिकार्ड बना दिया। आंकड़े बताते हैं कि गत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले अधिक लोगों ने इस बार नोटा क इस्तेमाल किया। सबसे अधिक साढ़े सात हजार से अधिक मतदाताओं ने कुचायकोट विस क्षेत्र में नोटा का बटन दबाया।
गत लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार ईवीएम में नोटा का बटम लगाया गया। मतदान हुए तो गत लोकसभा चुनाव में ही मतदाताओं ने प्रत्याशियों के प्रति अपनी नापसंदगी खुल कर जाहिर की। गत लोकसभा चुनाव में 19 हजार से अधिक मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। लेकिन विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा और बढ़ गया। आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे जिले में 21,590 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। सबसे कम नोटा का इस्तेमाल बरौली विस क्षेत्र में हुआ तो सबसे अधिक इसका प्रयोग कुचायकोट विस क्षेत्र में हुआ।
कहां कितना हुआ नोटा का प्रयोग
विस क्षेत्र नोटा
भोरे 6936
गोपालगंज 1618
बरौली 988
हथुआ 2723
कुचायाकोट 7512
बैकुंठपुर 4613
कुल 21,590