यूपी के सरकारी बसों का परिचालन जल्द ही प्रारंभ
किया जाएगा। इस संबंध में सरकारी स्तर पर वार्ता की जा रही
है। जिले को लंबी दूरी की सरकारी बसें भी मुहैया करायी
जाएगी। सूबे के परिवहन मंत्री चंद्रिका राय शुक्रवार को प्रेस
वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
एतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद परिसदन में
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में परिवहन भवन का
बिल्डिंग तैयार है। कुछ कार्य बाकी है, जिसे फरवरी माह तक पूर्ण
कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर हालत में इसका मार्च में
उद्घाटन कर दिया जाएगा। इसके निर्माण में पैसों की कमी नहीं
आएगी। उन्होंने स्वीकार किया कि जिले में सरकारी बसों की
कमी है। लेकिन साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि जिले के हरेक रूट
से सरकारी वाहनों का परिचालन प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने
कहा कि ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन को और बेहतर बनाया जाएगा।
ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जा सके।
श्री राय ने कहा कि लालू प्रसाद के गांव से पटना के लिए बस
सेवा प्रारंभ की जा रही है। अलावा इसके जिला मुख्यालय से
पटना के लिए और बसों का परिचालन शुरु करने के लिए परिवहन
विभाग को रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने
कहा कि बिहार को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जाएगा। हम
छोटी-छोटीबातों में उलझने वाले नहीं हैं। प्रेस वार्ता के समय
जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा के अलावा मोटर यान
निरीक्षक दिव्य प्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे।