बरौली नगर में अब नगर वासियों के सुझाव लेकर
विकास का कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर नगर पंचायत
क्षेत्र के वार्ड 17, 18, 19, 20 और 21 में आम सभा आयोजित कर
विकास योजनाओं के लिए सुझाव लिया गया। नगर वासियों से
मिले इस सुझाव के बाद नगर पंचातय वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए
आम बजट का खाका तैयार करेगा। नप के चेयरमैन सुमन प्रसाद ने
बताया कि वार्डो में आमसभा कर लोगों से विकास से संबंधित
योजनाओं पर चर्चा की गयी। इस दौरान शौचालय, आवास, डोर
टू डोर कचरा उठाव, हर घर में नल द्वारा पेयजल की आपूर्ति, स्ट्रीट
लाइट तथा गंदे जल की निकासी पर विस्तार से चर्चा की गयी।
उन्होने बताया कि आमसभा में लोगों को योजनाओं की भी
जानकारी दी गयी। लोगों से शौचालय निर्माण के स्वयं
शौचालय की टंकी की खुदाई कराने की अपील की गयी। टंकी
खुदाई कराने पर लाभुकों को बारह हजार रुपया नप भुगतान
कराएगा। आम सभा में नप के कार्यपालक पदाधिकारी रेणु
सिन्हा, अमरेश कुमार, लेखापाल अभिषेक कुमार, राहूल, पवन,
वार्ड पार्षद बेबी शर्मा, सनमुखा देवी, दरोगा प्रसाद, राजेश्वरी
देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।