मोबाइल एप से देनी होगी धान खरीद की रिपोर्ट

अब पैक्स तथा व्यापार मंडल किसानों से खरीदी
गयी धान के बारे में मोबाइल एप के माध्यम से तत्काल संबंधित
सहकारिता पदाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। इस रिपोर्ट में
खरीदी गयी धान की मात्रा के साथ ही मूल्य के बारे में भी
बताना होगा। शुक्रवार को शहर के अंबेडकर भवन में जिला
सहकारिता विभाग तथा सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के तत्वाधान में
लगे जिला स्तरीय कार्यशाला में पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार
मंडलों को यह जानकारी दी गयी। इसके साथ ही कार्यशाला में
धान की कीमत से लेकर धान खरीदने के नियम कायदे के बारे में भी
विस्तार से बताया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए
वक्ताओं ने कहा कि किसानों से धान खरीदने तथा उसका
भुगतान करने के संबंध में पैक्स तथा व्यापार मंडल को कुछ तथ्यों पर
विशेष ध्यान देने होगा। पैक्स से तैयार तथा जिला टास्क फोर्स से
अनुमोदित किसानों के डाटा बेस के साथ ही कृषि विभाग से
प्राप्त डाटा बेस में किसानों का नाम अंकित होना चाहिए।
यदि किसी किसान का नाम डाटा बेस में नहीं है तो उनका नाम
अंकित कर बीसीओ के माध्यम से जानकारी देनी होगी। नाम
उन्हीं किसानों का अंकित किया जाएगा जो संबंधित पैक्स के
अंतर्गत आते हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीद में इस बात का ध्यान
रखना होगा कि अधिकतम नमी 17 प्रतिशत हो। धान लेने के बाद
किसानों को तुरंत रसीद भी देनी है। धान खरीदने के दो दिन के
अंदर किसानों के डाटा बेस में अंकित बैंक खाता नंबर में
आरटीजीएस के माध्यम से राशि स्थानान्तरित करना होगा।
इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन जिला आपूर्ति पदाधिकारी
कृष्ण मोहन प्रसाद ने किया। कार्यशाला में कोआपरेटिव बैंक के
चेयरमैन महेश राय, प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर सिंह, जिला सहकारिता
पदाधिकारी शशि भूषण कुमार, जिला प्रबंधक एसएफसी
त्रिलोकी प्रसाद सहित सभी बीसीओ व काफी संख्या में पैक्स
तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मौजूद रहे।

सीएमआर क्रय केंद्र पर देना होगा तैयार चावल
पैक्स तथा व्यापार मंडल को किसानों से धान लेने के
बाद उसका मिलिंग राज्य खाद्य निगम से निबंधित राइस मिल में
कराना होगा। चावल तैयार होने के बाद उसकी आपूर्ति राज्य
खाद्य निगम के सीएमआर क्रय केंद्र पर करना होगा। पैक्स तथा
व्यापार मंडल धान की मिलिंग के लिए राज्य खाद्य निगम से
निबंधित तथा जिला टास्क फोर्स से अनुमोदित राइस मिल से
एकरारनामा भी करेंगे। धान मिलर को देने से पूर्व उनसे एडवांस
सीएमआर से लेंगे। एडवांस सीएमआर के समतुल्य धान से अधिक धान
मिलर को नहीं देना होगा।

धान अधिप्राप्ति को जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित
कार्यशाला में पैक्स तथा व्यापार मंडलों को
बताया गया कि धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला नियंत्रण
कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 9955522757 है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में स्थापित
नियंत्रण कक्ष में धान अधिप्राप्ति से संबंधित सूचना, समस्या या
शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

Ads:






Ads Enquiry