कटेया नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को नगर
क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई।
जिसमें विद्यालयों की साफ सफाई तथा एमडीएम को लेकर
विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते
हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हीरा कुमारी ने
कहा कि विद्यालयों में स्वच्छ पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।
इसके साथ ही गुणवत्ता युक्त एमडीएम तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा
भी आवश्यक है। बैठक में प्रधानाध्यापकों ने विद्यालयों की
समस्याओं से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत
कराया। उन्होंने विद्यालयों में चापाकल तथा एलइडी लाइट
लगवाने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी
ने प्रधानाध्यापकों को इस प्रस्ताव को अपने अपने क्षेत्र के वार्ड
पार्षद के माध्यम से नगर पंचायत की बैठक में रखने का निर्देश
दिया। बैठक में अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव, कल्पनाथ तिवारी,
रामवृक्ष प्रसाद, अरूण कुमार सिंह सहित काफी संख्या में
प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।