मारपीट में चार महिला सहित सात लोग घायल

थाना क्षेत्र के बनरहां गांव में शुक्रवार को दो पक्ष के
बीच हुई मारपीट में चार महिला सहित सात लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया
गया है। बताया जाता है कि बनरहां गांव निवासी शौकत
अंसारी अपने घर से बथान जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में तेज
मोहम्मद सहित 11 लोग मिलकर उनको मारने पीटने लगे। इसी बीच
शोर वहां शौकत अंसारी के परिजन पहुंच गए और दोनों पक्ष के
लोगों के बीच मारपीट होने लगी। जिसमें एक पक्ष के शौकत
अंसारी , खैरूल नेशा, रुकसाना खातून, सबरून नेशा, सफी अंसारी
तथा दूसरे पक्ष की रोजी खातून व उमरद्दीन अंसारी घायल हो
गये। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती
कराया गया है। इस घटना को लेकर दोनों पक्ष के बयान पर थाना
में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल
कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry