प्रशासनिक कड़ाई के बाद भी सरकारी स्कूलों की
व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने प्रखंड के
सात विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो
विद्यालय बंद मिले तो अन्य विद्यालयों के 21 शिक्षक अनुपस्थित
पाये गए।
बताया जाता है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने राजकीय
मध्य विद्यालय चौमुखा, मुसेहरी, मझवलिया तथा एनपीएस
छरिदहां, एनपीएस सुदामाचक तथा गंगाछापर विद्यालय सहित
सात विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के
दौरान जब बीइओ यूएनएस सुदामाचक तथा गंगाछापर विद्यालय
पर पहुंचे तो विद्यालय बंद मिला। वहीं राजकीय मध्य विद्यालय
चौमुखा, मुसेहरी, मझवलिया तथा एनपीएस छरिदहां सहित अन्य
विद्यालयों के 21 शिक्षक अनुपस्थित पाये गए। इस संबंध में बीइओ
ने बताया कि बंद पाये गए विद्यालयों तथा अनुपस्थित मिले 21
शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा जिला शिक्षा
पदाधिकारी से की गयी है।