,

थावे में 12 दिन में दो की हत्या

थावे थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदात बढ़ने लगे हैं। इस थाना में पिछले बाहर दिन में दो लोगों की हत्या हो गई। इन दोनों मामलों में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सुस्त पड़ी है। पुलिस के सुस्ती के कारण मृतकों के परिजन अब पुलिस पर सवाल उठाने लगे हैं। हालांकि पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की बात कह रही है। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों को पुलिस पर से विश्वास उठने लगा है। बताया जाता है कि बीते 15 नवंबर को थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव निवासी अमरजीत सिंह को घर से बुलाकर कुछ लोगों ने मीरगंज ले जाने के बहाने पीट पीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल करने के बाद हमलावर उन्हें उनके घर के बाहर छोड़ कर फरार हो गए। जिसके बाद परिजन घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। इस घटना को लेकर मृतक की पत्‍‌नी प्रमिला देवी ने अपने ही गांव के आमोद कुमार सिंह, संदेश सिंह, अर्जुन सिंह, रामाश्रय सिंह, उपेंद्र सिंह, लालबाबू सिंह तथा राजू सिंह के खिलाफ अपने पति की पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस घटना की पुलिस अभी जांच पड़ताल कर ही रही थी कि बीते शुक्रवार को इसी थाना क्षेत्र के कबिलासपुर पुल के समीप अपराधियों ने सब्जी व्यवसायी मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी शुभनारायण मांझी की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि शुभनारायण मांझी कबिलासपुर बाजार से सब्जी बेचकर अपने घर लौट रहे थे। तभी घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक की पत्‍‌नी प्रभावती देवी के बयान पर गांव के मुकुल साह, विपिन साह, प्रमोद साह तथा शंकर साह सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। लेकिन इस हत्या कांड में भी अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है।

क्या कहते हैं एसडीपीओ

कबिलासपुर पुल के समीप जो घटना हुई थी। उसमें कहीं से गोली लगने की बात सामने नहीं आ रही है। इस मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी है। सब्जी व्यवसायी की मौत एक्सीडेंट होने के कारण हुई थी।

मनोज कुमार, एसडीपीओ

Ads:






Ads Enquiry