राशि पाने को उमड़ी छात्रों की भीड़।

 नगर के एसएस बालिका विद्यालय में सोमवार को प्रोत्साहन राशि पाने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ी पड़ी। पहले दिन राशि पाने के लिए भारी संख्या में छात्र व छात्राओं के पहुंचने के कारण गहमागहमी की स्थिति बनी रही। आलम यह रहा कि मौके पर तैनात कर्मियों व अधिकारियों को भीड़ पर नियंत्रण पाना कठिन हो गया। सोमवार को निर्धारित किये गये बीस विद्यालयों के छात्र व छात्राएं पहुंच गये। सुबह नौ बजे से ही इनकी भारी भीड़ जमा होने के कारण राशि वितरण प्रारंभ होने में ही काफी देरी हुई। जब राशि वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ तो अव्यवस्था की स्थिति दिखी। प्रशासनिक स्तर पर छात्रों की भीड़ को देखते हुए उनपर नियंत्रण के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किया गया था। बहरहाल पहले दिन भारी अव्यवस्था के बीच निर्धारित विद्यालयों के सत्तर प्रतिशत छात्र-छात्राओं को ही राशि प्राप्त हो सकी। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति व जनजाति मेघावृति योजना व अत्यंत पिछड़ा मेघावृति योजना के तहत इस कैंप का आयोजन किया गया था। मंगलवार को भी 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ज्ञातव्य है कि इस योजना के तहत मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्रा को दस हजार, द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण को आठ हजार तथा इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रा को पंद्रह हजार व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रा को दस हजार की राशि चेक के माध्यम से दी जाती है।

Ads:






Ads Enquiry