,

कुचायकोट, फुलवरिया: गोपालपुर थाने और सोंगढ़वा गाँव में निकला अजगर, मची अफरा-तफरी

गोपालपुर थाना परिसर में बुधवार की सुबह 15 फीट का अजगर देख पुलिस कर्मी दहल गए।
अजगर निकलने से पुरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया।
वहीं दूसरी ओर फुलवरिया थाने के सोंगढ़वां गाँव में चरवाहों द्वारा एक अन्य अजगर को बचाया गया।
परिसर में तैनात सिपाहियों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद थाने और सोंगढ़वा से अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई।

अजगर कहां से थाना परिसर तथा गाँव में पहुंचा इसकी जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस कर्मियों की मानें तो अजगर की लम्बाई लगभर 12 फिट की होगी और वजन लगभग 50 से 80 किलो के बीच होगा, थाने और गाँव में इतने बड़े और वजनी अजगर का आ जाना भी चिंता का विषय बना हुआ है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry