चौकीदार को धक्का देकर हाजत से बंदी फरार

कटेया थाना के हाजत में बंद मारपीट मामले का एक आरोपित मंगलवार की रात चौकीदार को धक्का देकर फरार हो गया। काफी तलाशने के बाद भी बंदी के नहीं मिलने पर चौकीदार ने इस घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस फरार आरोपित को फिर से गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मझवलीया मिश्र निवासी तारकेश्वर यादव के पुत्र रोहित यादव को कटेया पुलिस मारपीट के एक मामले में मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर उसे थाना में हाजत में बंद कर दिया। इसी बीच देर रात हाजत में बंद आरोपित आवाज लगाकर शौच लगने की बात कहने लगा। बंदी के शौच लगने की बात पर ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त चौकीदार नगीना राम तथा अब्दुल रहीम हाजत के पास पहुंच कर हाजत का ताला खोल दिया। इसके बाद चौकीदार शौच के लिए बाहर ले जाने के लिए आरोपित को हथकड़ी पहनाने लगे। इस दौरान दोनों चौकीदारों को धक्का देकर रोहित यादव फरार हो गया। बताया जाता है कि चौकीदारों के द्वारा शोर मचाए जाने पर थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस बल ने बंदी का काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इस घटना को लेकर चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry