हथुआ थाना क्षेत्र के मुरैना गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद दस हजार रुपया छीन लिया। इस घटना को लेकर डीलर ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मुरैना गांव निवासी हरदीप राय जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाते हैं। इनका अपने ही गांव के कुछ लोगों से जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने डीलर हरदीप राय को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद दस हजार रुपया छीन लिया। इस घटना को लेकर डीलर ने अपने ही गांव के निवासी भोला सिंह तथा सरल सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।