नगर थाना क्षेत्र के हरबास गांव के समीप नहर किनारे बैठ कर कुछ युवकों के शराब पीने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस के हाथ आठ अपराधी लग गए। पुलिस ने दो पिस्तौल, चार कारतूस तथा दो चाकू के साथ आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक हत्या तथा लूट जैसी संगीन अपराध में आरोपित हैं। कुछ दिन पूर्व एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी पुलिस को इनकी तलाशी थी। पुलिस गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि नगर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के हरबासा गांव के समीप नहर किनारे बैठक कर कुछ युवक शराब पी रहे हैं। इस सूचना पर बुधवार की देर शाम नगर थाना की पुलिस ने वहां छापेमारी कर आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने इन युवकों के पास से दो पिस्तौल, चार कारतूस तथा दो चाकू बरामद किया। गिरफ्तार किए गए युवक नगर थाना क्षेत्र के इंद्रवा गांव निवासी सफिर आलम, सरफराज आलम, इसराफिल मियां, विस्मिला अंसारी व उचकागांव थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव निवासी रेहान अली उर्फ मोहन, तनवीर आलम, राहुल कुमार तथा शहर के जादोपुर रोड़ निवासी सोनू मियां बताए जाते हैं। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि वाहन लूट सहित हत्या के एक मामले में इन युवकों की तलाश थी। इन युवकों ने कई लूटकांड तथा एक युवक की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इनसे पूछताछ की जा रही है।