कटेया थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी की चोरी की तीन बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने तीनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि कटेया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कपूरी गांव में एक व्यक्ति के यहां चोरी की मोटरसाइकिल रखी हुई है। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने अवर निरीक्षक संजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय तथा पुलिस बल के साथ कपूरी गांव में पहुंचकर महेश ¨सह के घर छापेमारी किया। तभी पुलिस को देखकर महेश ¨सह भागने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की घर की तलाशी लेने पर घर के पास स्थित झोपड़ी में रखी एक बाइक बरामद हुई। बाइक का कागजात मांगने पर उसे उपलब्ध नहीं कराने पर पुलिस महेश ¨सह को गिरफ्तार कर थाना लेकर पहुंच गई। थाना में पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि उसने थाना क्षेत्र के देऊरवा निवासी लालमोहन ¨सह के माध्यम से गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा निवासी रामदेव शर्मा के पुत्र राजू शर्मा से उसने 7000 रुपये में यह बाइक खरीदी है। लेकिन बाइक का कोई कागजात उसे नहीं दिया गया है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि इन लोगों ने कपूरी गांव निवासी संतोष ¨सह तथा नटवा गांव निवासी संजय कुमार सिंह को भी चोरी की मोटरसाइकिल बेची है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ कपूरी तथा नटवा गांव में छापेमारी कर संतोष सिंह तथा संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार करते हुए उनके घर से चोरी की एक-एक बाइक बरामद कर लिया। तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया।