न्यायालय परिसर स्थित सदर हाजत में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब चनावे स्थित मंडल कारा से न्यायालय में पेशी के लिए लाए गए कैदी ने कोर्ट में जाने से इन्कार कर दिया। हद तो तब हो गई जब कैदी सदर हाजत में मजिस्ट्रेट व एसपी को बुलाने की मांग करने लगा। कैदी को समझाने का प्रयास करने वाले एएसआइ से भी कैदी भिड़ गया तथा गाली-गलौज के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। बाद में सुरक्षा को तैनात किए गए अन्य जवानों के समझाने के बाद विवाद शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार कारा से 29 कैदियों को पेशी के लिए न्यायालय परिसर में लाया गया था। न्यायालय लाए जाने के बाद सभी कैदियों को सदर हाजत में बंद कर दिया गया। इसी बीच पेशी को लाया गया कैदी हथुआ थाना क्षेत्र के तुरपट्टी गांव का इंदल साह ने कारा में ले जाने के लिए खैनी, गुटखा, बीड़ी तथा सब्जी आदि खरीदने की जिद शुरू कर दी। ड्यूटी पर तैनात एएसआइ बृजनंदन राय ने कैदी को कोई भी सामान खरीदने की इजाजत नहीं दी। इसी बात पर अचानक कैदी इंदल साह उग्र हो गया तथा एएसआइ से हाजत में ही भिड़ गया। मौके पर तैनात जवानों ने कैदी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कैदी एसपी व मजिस्ट्रेट को हाजत में बुलाने की मांग करने लगा। कैदी के हंगामा के कारण काफी देर तक कैदियों के न्यायालय में उपस्थापन के कार्य में भी बाधा पहुंची। बाद में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों व सिपाही के समझाने के बाद कैदी शांत हुआ। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में एएसआइ बृजनंदन राय ने कैदी इंदल साह के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।