जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में होली को लेकर शनिवार को विधि व्यवस्था की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हरेक क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने होली के अलावा पंचायत चुनाव तथा नई उत्पाद नीति के आलोक में मद्य निषेध को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष व बीडीओ को आने क्षेत्र में हर पल चौकस रहने का निर्देश दिया। साथ ही दोनों अनुमंडल में तैनात किये गये दंडाधिकारियों को नीयत समय पर योगदान देने का निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर्व को लेकर चौबीस घंटे नियंत्रण कक्ष काम करने का निर्देश दिया। अलावा उन्होंने सभी अस्पतालों में पर्व को देखते हुए पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों के मौजूद रहने का निर्देश जारी किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक को संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित तक अवैध शराब की अड्डों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। साथ ही पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को प्रलोभन दिये जाने व उन्हें डराने धमकाने जैसी घटनाओं की जानकारी मिलने पर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्र, सभी बीडीओ व सीओ के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
होली को ले तैनात किए गए 237 दंडाधिकारी
होली को लेकर जिलाधिकारी ने हर इलाके में विशेष सतर्कता, कड़ी चौकसी और सतत निगरानी बरतने का निर्देश दिया है। तीन दिनों के इस पर्व को लेकर पूरे जिले में 237 दंडाधिकारियों के साथ ही इतने ही पुलिस पदाधिकारी व भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर वहां वरीय पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा आरक्षी अधीक्षक निताशा गुड़िया ने होली को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है। इसके अनुसार असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने से लेकर प्रखंड, थाना, अनुमंडल तथा जिला स्तर पर शांति समितियों का गठन कर उनकी बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। दंडाधिकारियों को तैनाती स्थल पर मौजूद रहने व कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतने को भी कहा गया है। 22 मार्च को शाम चार बजे से होली पर्व के समापन तक हरेक थानाध्यक्ष को संबंधित एसडीपीओ, बीडीओ तथा सीओ को अनुमंडल पदाधिकारी को प्रति दिन का खैरियत प्रतिवेदन समर्पित करना होगा। यह खैरियत प्रतिवेदन अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी जिले को देंगे। होली को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाने का निर्देश दिया गया है।
अस्त्र-शस्त्र पर पाबंदी
होली को देखते हुए होलिका दहन के दिन से होली के समापन तक अस्त्र-शस्त्रों को लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी। इस नियम के टूटने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
1200 पुलिस कर्मियों की तैनाती
होली को देखते हुए प्रत्येक दंडाधिकारी के साथ 1-4 का पुलिस बल तैनात किया गया है। यानि पूरे जिले में करीब 1200 जवान विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे। इनके अलावा करीब डेढ़ सौ एसआइ व एएसआइ की भी तैनाती विभिन्न स्थानों पर की गई है। गोपालगंज अनुमंडल में 131 तथा हथुआ अनुमंडल में 106 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है।
अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में विशेष निगरानी
तीन दिनों के पर्व को देखते हुए अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इस आदेश के अनुसार मस्जिद, इमामबाड़ा, ईदगाह तथा कब्रिस्तान आदि इलाकों में सतर्कता बरतने को कहा गया है।
रहेगी शराबबंदी
होली को देखते हुए शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पर्व को देखते हुए अभी से शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने तथा उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है।
असमाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
प्रशासन ने इस बार होली के दौरान असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश पुलिस को दिया है। होलिका दहन के दिन से ही सक्रिय होने वाले ऐसे असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश प्रशासन ने दिया है।
मिठाइयों की होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग को मिठाई की दुकानों पर होली के मौके पर बिकने वाली मिठाइयों की समय-समय पर जांच करने तथा दूषित मिठाई बेंचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने होली को देखते हुए अस्पतालों में चौबीस घंटे चिकित्सकों के मौजूद रहने की व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है।
