सरकारी जमीन पर अतिक्रमण वालों की अब खैर नहीं

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इसके तहत अभियान चलाकर सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र के किस इलाके में किस दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा, इसकी तिथि भी निर्धारित कर दी है। जिसके अनुसार 17 जुलाई से प्रखंड के वृंदावन से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी।
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का सिलसिला प्रखंड क्षेत्र में काफी समय से चल रहा है। कहीं रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना लिए गए हैं तो कहीं पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। सरकारी विद्यालयों की जमीन पर भी अतिक्रमण करने के मामले सामने आते रहते हैं। इसको लेकर आए दिन विवाद भी होते रहते हैं। जिसे देखते हुए अब प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की पहल की है। इस कार्रवाई के तहत अभियान चलाकर सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में अंचलाधिकारी अनिल भूषण ने बताया कि आए दिन सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लेने का मामला सामने आने के बाद अब अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को प्रखंड के वृंदावन गांव, 19 जुलाई को रिखई टोला, 24 जुलाई को धतिवना तथा 25 जुलाई को इंदरवां बैरम गांव में अभियान चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry