थावे- गवंदरी सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों की जान आफत में फंसी है। इस पथ पर बाबा मेडिकल के ठीक सामने सड़क किनारे लगे टेलीफोन के खंभे में बिजली की तार बांध गया है। जिससे आए दिन टेलीफोन के खंभे में करंट प्रवाहित हो जाता है। शुक्रवार की सुबह भी विद्युत विभाग की इस अनदेखी से खेत में काम कर रहे मजदूरों की जान आफत में फंस गई। बिजली के तार के कारण पहले टेलीफोन के खंभे में करंट प्रवाहित हो गया। जिससे खंभे के संपर्क में आने से करंट लगने से एक सुअर मर गया। इस घटना के बाद टेलीफोन के खंभे से होकर करंट खेत में प्रवाहित हो गया। जिससे खेत में धान की रोपनी कर रहे मजदूरों को करंट का झटका महसूस हुआ। मजदूरों ने किसी तरह से खेत से भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। ग्रामीण धूपनारायण शर्मा, प्रदीप गुप्ता, विकास कुमार, उमेश कुमार, चिंटू सिंह, प्रमोद कुमार आदि ने
बताया कि टेलीफोन के खंभे में बिजली का तार बंध कर दूसरे पोल पर सप्लाई की दी जा रही है। टेलीफोन पर बांधे गए तार को खुला छोड़ दिया गया है। जिससे आए दिन टेलीफोन के खंभे में करंट प्रवाहित होता रहता है। शुक्रवार को टेलीफोन के खंभे से होकर खेत में करंट प्रवाहित हो गया। जिससे खेत में धान की रोपनी कर रहे मजदूरों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। उन्होंने कहा कि यह पथ मंडल कारा, गवंदरी तथा धतीवना जाने के लिए मुख्य मार्ग है। इसी सड़क से कैदी वाहन भी गुजरते है। बिजली मिस्त्री की लापरवाही किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकता है।