अब पुलिस के निशाने पर हरियाणा से आने वाले ट्रक

हरियाणा तथा पंजाब से शराब मंगा कर बिहार में सप्लाई करने की शराब माफिया की चाल की काट करने में पुलिस अब सक्रिय हो गई है। अब पुलिस के निशाने पर हरियाणा तथा पंजाब से आने वाले ट्रक आ गए हैं। आए दिन हरियाणा तथा पंजाब निर्मित शराब की बरामदगी के बाद पुलिस ने अब हरियाणा तथा पंजाब से आने वाले ट्रक पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। पुलिस अब एनएच 28 पर चेकिंग अभियान तेज करते हुए हरियाणा तथा पंजाब से आने वाले ट्रकों को रोक कर उनकी सघन तलाशी ले रही है।
सूबे में शराब बंदी लागू होने के बाद से ही शराब माफिया सक्रिय हो गए थे। पहले सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से शराब मंगाकर जिले में सप्लाई की जाती थी। लेकिन धीरे-धीरे शराब माफिया ने अपना नेटवर्क हरियाणा तथा पंजाब तक फैला लिया। हरियाणा तथा पंजाब निर्मित शराब की कीमत कम होने से भी शराब माफिया इसकी तस्करी कर बिहार मंगाने लगे। हालांकि इस बीच शराब के खिलाफ पुलिस भी सक्रिय रही। पुलिस की सक्रियता का आलम यह है कि इसी महीने अब तक हरियाणा से मंगाई जा रही सात हजार बोतल से अधिक शराब पुलिस जब्त कर चुकी है। लेकिन पुलिस की सक्रियता के बाद भी हरियाणा तथा पंजाब से शराब मंगाकर बिहार में सप्लाई करने का सिलसिला जारी है। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने हरियाणा तथा पंजाब से आने वाले ट्रकों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश एनएच 28 से जुड़े थाना के थानाध्यक्षों को दिया है। इस निर्देश के बाद पुलिस ने एनएच 28 पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बुधवार की देर शाम मांझा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने दल बल के साथ एनएच 28 पर हरियाणा तथा पंजाब से आने वाले ट्रकों को रोक कर जांच पड़ताल किया। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा तथा पंजाब से आने वाले ट्रकों में शराब छिपाकर यूपी के रास्ते बिहार में लाए जाने की सूचनाएं मिल रही हैं। जिसके बाद एनएच पर चेकिंग अभियान चलाकर हरियाणा तथा पंजाब से आने वाले ट्रकों की जांच पड़ताल की जा रही है।

Ads:






Ads Enquiry