गोपालगंज तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित, खुले में धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कर्रवाई


गोपालगंज जिला ने पुरे प्रदेश में तम्बाकू से मुक्त
करने की मुहीम में अग्रणी भूमिका निभाने जा
रहा है . जी हाँ दिनांक 18.06.2017 दिन
शनिवार से यह जिला तम्बाकू मुक्त क्षेत्र
घोषित होने जा रहा है. कल से यदि किसी के
द्वारा खुले परिवेश में इसका सेवन किया जाएगा
तो उस व्यक्ति पर कानूनी कारवाई की जाएगी
. इस बात की घोषणा जिला पदाधिकारी
द्वारा किया गया है .
जिला समाहरणालय में जिला पदाधिकारी
राहुल कुमार की अध्यक्षता में सभी वरीय
पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह आदेश
जारी किया गया की यह जिला अब तम्बाकू
मुक्त जिलो में से एक होगा . शनिवार से कोई
भी खुलेआम धुम्रपान नही कर सकेगा . नियम के
उल्लंघन करने वालो से जुर्माना लिया जायेगा
और आवश्यकता पड़ने पर कठोर कारवाई भी की
जा सकती है . साथ ही साथ किसी भी
तम्बाकू विपडन में सहयोगी होने वाले प्रचार पर
भी रोक लगा दिया गया है .
आज समाहरणालय के सभा कक्ष से जिला
पदाधिकारी ने जिलेवासियो को तम्बाकू से
मुक्त होने में अपनी सहभागिता निभाने की
अपील की और कहा की इस जिले में आज एक
एतिहासिक व गौरवशाली फैसला लिया जा
रहा है जिससे आने वाले समय में नई पीढी को
तम्बाकू से होने वाले रोग व आर्थिक क्षति से
बचाया जा सकेगा .

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry