नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर पथ से चोरों ने एक बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर उसमें रखे गए 59 हजार रुपये की चोरी कर ली। बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहां निवासी भिखारी प्रसाद शहर के एडीबी बैंक से 59 हजार रुपये की निकासी करने के बाद पैसा बाइक की डिक्की में रखकर घर जा रहे थे। इसी बीच वे किसी कार्य से जादोपुर पथ में रुक गए। बताया जाता है कि मौका देखकर चोरों ने उनकी बाइक का डिक्की का ताला तोड़कर 59 हजार नकदी की चोरी की ली। इस संबंध में थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।