थावे दुर्गा मंदिर परिसर में बनेगा पार्क : तेजप्रताप

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को एतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही थावे दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य पार्क बनाया जाएगा। पार्क बनाने के लिए सरकार से स्वीकृति भी मिल चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि थावे दुर्गा मंदिर का और विकास किया जाएगा। उन्होंने मंदिर पहुंचने के बाद आसपास के इलाके का भी जायजा लिया। इसके पूर्व थावे मंदिर आने के बाद उन्होंने मां की पूजा अर्चना की। इस मौके पर थावे व आसपास के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा। थावे मंदिर में मंत्री के पहुंचने को लेकर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किया गया था। मंदिर परिसर से लेकर आसपास के इलाके में सुरक्षा बलों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी। मंदिर में पूजा अर्चना के समय राजद जिला अध्यक्ष रेयाजुल ह़क राजू, प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव, प्रमुख पति अजय कुमार, मुखिया उमेश यादव, एसडीओ शैलेश कुमार दास, एसडीपीओ मनोज कुमार, थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, सीओ अनिल भूषण, दारोगा संजीव कुमार आदि मौजूद थे। थावे मंदिर में पूजा अर्चना के बाद स्वास्थ्य मंत्री अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद फुलवरिया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेफरल अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं जल्द ही मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि रेफरल अस्पताल में जल्द ही आइसीयू की सुविधा के साथ ही अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी। इस कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर मधेश्वर शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry