बरात जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

पंचदेवरी से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बरात में शामिल होने जा रहे एक युवक की एनएच 28 पर एक वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कसेया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुशीनगर जिला अस्पताल भेज दिया। कसेया पुलिस से इस घटना की जानकारी मिलने पर पंचदेवरी के गुड़ियावं गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
बताया जाता है कि पंचदेवरी प्रखंड के गुड़ियावं गांव निवासी हरेंद्र पटेल एक बरात के साथ उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जा रहे थे। बताया जाता है कि बरातियों की बस कुशीनगर के पास पहुंचने ही वाली थी कि तभी एनएच 28 पर लगे जाम में बस फंस गई। बस के जाम में फंसने पर बस में सवार यात्री बस से उतर गए। बताया जाता है कि बस से उतरने के बाद हरेंद्र पटेल जाम से होते हुए सड़क पार कर कुछ सामान खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान वे एक वाहन की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि एक वाहन की चपेट में एक युवक के आने की जानकारी मिलने पर जब अन्य बराती वहां पहुंचे तो देखा की हरेंद्र पटेल खून से लथपथ मृत अवस्था में सड़क पर पड़े थे। कसेया पुलिस से इस घटना की जानकारी मिलने पर पंचदेवरी के गुड़ियावं गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry