पति-पत्नी के बीच चल रहे अनबन का असर बुधवार को शहर स्थित कचहरी परिसर में भी देखने को मिला। बुधवार को कोर्ट में चल रहे मुकदमा की पैरवी के लिए आई महिला तथा उनके पति के पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक दूसरे पर बेल्ट, डंडा तथा लात घूसे से जमकर हमला किया गया। दोनों पक्ष में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान कोर्ट परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी मची रही। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया। मारपीट में घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के डूमरा गांव निवासी मैनुदिन साह की पुत्री सलइतुन खातून की शादी छह साल पूर्व मांझा थाना क्षेत्र के भवानी गांव निवासी शमसेर खां उर्फ मिंटू के साथ हुई। शादी के कुछ समय बाद पति पत्नी में अनबन शुरू हो गई तथा दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों अलग-अलग रहने लगे। बताया जाता है कि पति के अलग होने के बाद खलइतुन खातून ने इस मामले को लेकर कोर्ट में मुकदमा दायर किया। इसी मुकदमा में पैरवी करने के लिए दोनों पक्ष के लोग बुधवार को कचहरी परिसर आए थे। कोर्ट परिसर में ही दोनों पक्ष अचानक एक दूसरे के सामने आ गए। बताया जाता है कि अपनी पत्नी सलइतुन खातून तथा ससुर को देखते ही शमशेर खां आक्रोशित हो गए तथा पत्नी और ससुर को बेल्ट व लात घुसा से पीटना शुरू कर दिया। जिससे दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए तथा एक दूसरे पर हमला कर मैनुदिन मियॉ, उनकी पुत्री सलइतुन खातून तथा दूसरे पक्ष की अंजू मारा खातून को घायल कर दिया गया।