कटेया थाना क्षेत्र के मझहरिया गांव में एक युवक ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव कमरे में लटका देख आसपास के लोगों ने युवक के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची परिजन युवक को शव लेकर अपने गांव उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर चले गए। इसी बीच सूचना मिलने पर हरपुर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी उमेश साह का एक मकान कटेया थाना क्षेत्र के मझहरिया गांव में भी है। उमेश साह का पुत्र 15 वर्षीय शुभम कुमार मझहरिया गांव स्थित घर में अपनी मां के साथ रहता था। बताया जाता है कि शुक्रवार को उमेश साह तथा शुभम कुमार सहित परिवार के सभी सदस्य कटेया थाना क्षेत्र के पटेहरवां गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर शाम शुभम कुमार ने अपनी मां से घर की चाबी यह कहकर ले लिया कि वह मझहरिया गांव स्थित अपने मकान में स्नान करने जा रहा है। कुछ देर बाद वापस आने की बात कर शुभम मझहरिया स्थित अपने घर चला गया। लेकिन वह वापस पटेहरवां गांव नहीं लौटा तथा रात में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि कुछ देर बाद शुभम के शव को उसके घर में लटका हुआ देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मझहरिया गांव पहुंचे परिजन युवक का शव लेकर हरपुर आ गए। युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।