अपनी साली के तिलक समारोह में शामिल होने के बाद शुक्रवार की रात बाइक से अपने घर लौट रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया। बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर-खोड़ीपाकर पथ पर माधोपुर गांव के समीप निमार्णाधीन पुल के नीचे बाइक सवार युवक बाइक सहित गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव निवासी सरल यादव के पुत्र अर्जून यादव की शादी जामो गांव में हुई थी। शुक्रवार को उनकी साली का तिलक मीरगंज के लिए गया था। अर्जून यादव भी तिलक में शामिल होने के लिए मीरगंज आए थे। तिलक समारोह संपन्न होने के बाद देर रात को अर्जून यादव खाना खाकर बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ लौटने लगे। वे अभी बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर-खोड़ीपाकर पथ पर माधोपुर गांव के समीप बन रहे निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे ही थे कि तभी उनकी बाइक असंतुलित हो गई और अर्जुन यादव बाइक समेत पुल के नीचे जा गिर गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।