मीरगंज थाना क्षेत्र के पूरब मोहल्ला वार्ड नंबर दस से एक महिला का उसकी मासूम बच्ची के साथ अपहरण कर लिया गया। घटना को लेकर अपहृत महिला के पति के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में मीरगंज पूरब मोहल्ला के राजकुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उनके यहां इसी मोहल्ले का राकेश यादव ड्राइवर के रूप में कार्य कर रहा था। इसी बीच उनकी स्कार्पियो का चालक राकेश कुमार उनकी पत्नी तथा पांच साल की मासूम बेटी को साथ लेकर बाजार की ओर गया था। काफी देर बाद तक जब उनकी पत्नी घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। कहीं भी मां-बेटी का सुराग नहीं मिलने पर इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।