बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के गेड़ा डाबर गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान तलवार, फरसा तथा लाठी डंडा से हमला कर एक परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि गेड़ा डाबर गांव निवासी राजकिशोर राय का अपने ही गांव के कुछ लोगों से जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। सोमवार की सुबह कुछ लोग राजकिशोर की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करने लगे। इस बात की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे राजकिशोर राय अपनी जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने लगे। जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान तलवार, फरसा तथा लाठी डंडा से हमला कर राजकिशोर राय, वकील राय, मेधनाथ राय तथा मैनेजर राय को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बाद में सभी घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।