Sun, 21 May 2017 03:04 AM (IST)
भोरे थाना के भरपटिया गांव निवासी एक विधवा महिला के घर में घुस कर मारपीट कर 73 हजार रुपये लूटने का आरोप एक जमादार पर लगाया गया है। पीड़ित विधवा ने इस घटना को लेकर हथुआ डीएसपी इम्तेयाज अहमद से मिल कर आपबीती सुनाई है। भरपटिया गांव निवासी स्वर्गीय श्रवण राय की पत्नी अंतिमा देवी ने डीएसपी को बताया कि वह अपनी निजी जमीन में मकान बनवा रही हैं। इसी बीच भोरे थाना के जमादार एसबी पासवान सशस्त्र बल के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट कर घर में रखा गया 73 हजार रुपये लूट लिया। विधवा ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हीं के गांव के दो लोगों के अलावा कुवारी डीह गांव निवासी ललन सहनी ने उनसे तीन लाख रुपये की मांग की थी। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने थाने में दी। लेकिन परिणाम उल्टा निकला। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई करने की जगह उनके यहां ही पहुंच गई तथा उनके घर मे घुस कर उन्हें मारपीट कर लूटपाट कर पुलिस चली गई। इस संबंध में भोरे थानाध्यक्ष गौतम कुमार से पूछने पर उन्होंने इस घटना अनभिज्ञता जताई। वहीं विधवा की शिकायत पर हथुआ डीएसपी इम्तेयाज अहमद ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भोरे थाना के भरपटिया गांव निवासी एक विधवा महिला के घर में घुस कर मारपीट कर 73 हजार रुपये लूटने का आरोप एक जमादार पर लगाया गया है। पीड़ित विधवा ने इस घटना को लेकर हथुआ डीएसपी इम्तेयाज अहमद से मिल कर आपबीती सुनाई है। भरपटिया गांव निवासी स्वर्गीय श्रवण राय की पत्नी अंतिमा देवी ने डीएसपी को बताया कि वह अपनी निजी जमीन में मकान बनवा रही हैं। इसी बीच भोरे थाना के जमादार एसबी पासवान सशस्त्र बल के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट कर घर में रखा गया 73 हजार रुपये लूट लिया। विधवा ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हीं के गांव के दो लोगों के अलावा कुवारी डीह गांव निवासी ललन सहनी ने उनसे तीन लाख रुपये की मांग की थी। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने थाने में दी। लेकिन परिणाम उल्टा निकला। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई करने की जगह उनके यहां ही पहुंच गई तथा उनके घर मे घुस कर उन्हें मारपीट कर लूटपाट कर पुलिस चली गई। इस संबंध में भोरे थानाध्यक्ष गौतम कुमार से पूछने पर उन्होंने इस घटना अनभिज्ञता जताई। वहीं विधवा की शिकायत पर हथुआ डीएसपी इम्तेयाज अहमद ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।