Sun, 21 May 2017 03:04 AM (IST)
कटेया थाना क्षेत्र के नेहरुआ कला गांव के निवासी मुमताज हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार तथा कई लूट व रंगदारी घटना में संलिप्त अपराधी विकास ¨सह को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी के कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल तथा तीन ¨जदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए अपराधी की पुलिस को 11 संगीन आपराधिक घटनाओं में तलाश थी।
आरक्षी अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नेहरुआ कला गांव के निवासी तथा मुमताज अंसारी की हुई हत्या के मामले में संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसडीपीओ हथुआ इम्तेयाज अहमद के नेतृत्व में विशेष दल का गठन किया गया था। इस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव के निवासी विकास ¨सह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी के कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल के अलावा तीन ¨जदा कारतूस व एक बाइक भी जब्त किया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी ने शहर के खुशी शू सेंटर के मालिक को गोली मारकर घायल किए जाने सहित कई आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी पर भोरे, कटेया, मीरगंज तथा गोपालगंज थाने में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, रंगदारी, हत्या का प्रयास, डकैती, हत्या तथा शस्त्र अधिनियम के वाद शामिल हैं। एसपी ने बताया कि पिछले कुछ समय से इसकी पुलिस को तलाश थी।