Tue, 08Nov 2016
रविवार की रात्रि चोरों ने थाना के समीप स्थित तीन दुकानों का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली। पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन दुकानों में हुई चोरी के बाद दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है। लोग लगातार हो रही चोरी की घटना को देखते हुए रतजगा कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बरौली थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक मोबाइल दुकान के अलावा आटो स्पेयर व जूता-चप्पल की दुकानों को बंद कर दुकानदार अपने घर चले गए थे। इसी बीच रात्रि समय चोरों ने तीनों दुकानों का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे गए नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली। घटना की जानकारी दुकानदारों को तब हुई जब वे सोमवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे। घटना को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।