Gopalganj News: फर्जीवाड़ा में फंसे बरौली के 23 शिक्षक

Wed, 13 July 2016

टीइटी के प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। बरौली प्रखंड में तैनात शिक्षकों के प्रमाण पत्र के सत्यापन के दौरान यहां तैनात कुल 23 शिक्षकों की ओर से दिए गए टीइटी प्रमाण पत्र व मूल प्रमाण पत्र में अंतर पाए जाने के बाद चिन्हित शिक्षकों पर गाज गिरने की संभावना बढ़ गई है। शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ ने सभी चिन्हित शिक्षकों से सात दिनों के अंदर जवाब तलब किया है।
शिक्षा कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर निगरानी टीम की ओर से शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। इस जांच के दौरान अबतक बरौली प्रखंड में तैनात कुल 23 शिक्षकों की ओर से नियोजन के समय दाखिल किए गए टीइटी उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र व विभाग में उपलब्ध इनके प्रमाण पत्र अंतर सामने आया है। शिक्षकों के टीइटी प्रमाण पत्र में अंतर का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से इनके विरुद्ध कार्रवाई की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। विभागीय स्तर पर तैनात किए गए शिक्षकों के प्रमाण पत्र में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है।
इन शिक्षकों के प्रमाण पत्र में मिली गड़बड़ी
जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र में गड़बड़ी का मामला सामने आया है उनमें प्रतिमा कुमारी, रमेश कुमार, अमित कुमार, रंजना कुमारी, नीतू कुमारी, पुष्पा कुमारी, विनय कुमार सिंह, नंदजी यादव, राजेश कुमार, शबाना परवीन, पूनम कुमारी, विजय कुमार कुशवाहा, आरती कुमारी, जयमाला कुमारी, पिंटू कुमार, सुनील कुमार, प्रीति कुमारी, स्वामीनाथ राय, अमिशा शाही, सुहाग मणि कुमारी, कुमारी ललिता चौहान, कुमारी मिलन शाही तथा सुजाता कुमारी शामिल हैं। इन शिक्षकों की तैनाती बरौली प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में की गई है।
कहते हैं डीपीओ
शिक्षकों की चल रही प्रमाण पत्र जांच के दौरान बरौली प्रखंड के कुल 23 शिक्षकों के टीइटी प्रमाण पत्र में कुछ अंतर का मामला सामने आया है। चिन्हित किए गए इन 23 शिक्षकों से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में इनके विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी।
संजय कुमार
डीपीओ, स्थापना
Ads:






Ads Enquiry