बम विस्फोट से दहला बरौली का मीना बाजार

Fri, 13Jan 2017

बुधवार की रात आठ बजे बरौली नगर का मीना बाजार शक्तशाली बम विस्फोट से दहल उठा। इस बाजार के एक मकान में बम फटने से चारों तरफ अफरातफरी मच गई। तेज धमाके के बाद लोग इधर उधर भागने लगे। हालांकि इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन विस्फोट से मकान की दीवार ढह गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि जिस मकान में बम फटा था, वहां रहने वाले सभी लोग पुलिस के आने से पहले की फरार हो चुके थे। इस घटना के बाद गुरुवार को मुजफ्फरपुर से आई बम निरोधक दस्ते ने भी घटनास्थल की जांच पड़ताल की। इस दौरान मकान तथा उसके पास बांसवाड़ी से विस्फोटक सामग्री तथा बम बनाने के कुछ उपकरण भी जब्त किए गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बुधवार की शाम बरौली नगर के मीना बाजार के दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद करने की तैयारी कर रहे थे। बाजार में लोगों की भीड़ भी छंटने लगी थी। तभी रात के करीब आठ बजे मीना बाजार निवासी मंजूर रंगरेज के मकान में अचानक तेज आवाज के साथ एक बम फटा। जिससे पूरा मीना बाजार दहल उठा। बम विस्फोट के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। बम विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मंजूर रंगरेज के मकान की दीवार ढह गई। बम विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने लगी। हालांकि पुलिस के आने से पहले घर के सभी सदस्य फरार हो चुके थे। इस घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को मुजफ्फरपुर से आई बम निरोधक दस्ते ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मकान तथा उसके पास बांसवाड़ी से विस्फोटक सामग्री तथा बम बनाने के कुछ उपकरण बरामद किया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल से कुछ विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है। बम निरोधक दस्ता मामले की जांच पड़ताल कर रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना के संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

सात साल पूर्व भी हुआ था विस्फोट
 बुधवार की रात बरौली नगर के मीना बाजार में हुए बम विस्फोट ने सात साल पूर्व हुई बम विस्फोट की घटना को ताजा कर दिया है। लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। गुरुवार को पूरे दिन लोग इस घटना को लेकर ही आपस में चर्चा करते रहे। बताया जाता है कि करीब सात साल पूर्व तीन फरवरी 2010 को भी मीना बाजार में इस तरफ शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ था। उस समय भी विस्फोट में किसी की जान नहीं गई थी। उस समय यह बात सामने आई थी कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हो गया था। इस घटना के करीब सात साल बाद बुधवार की रात बरौली नगर का मीना बाजार एक बार फिर से बम विस्फोट से दहल गया। प्रारंभिक जांच में इस बार भी बम बनाने का मामला सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
बम विस्फोट की तीसरी घटना
बरौली नगर मे इस घटना को मिलाकर यह तीसरा बम विस्फोट घटना है। लोग बताते हैं कि बरौली नगर में सबसे पहला बम विस्फोट न्यू मार्केट में हुआ था। इसके बाद तीन फरवरी 2010 को मीना बाजार तथा इस बाजार में बुधवार की रात बम विस्फोट होने से यह इलाका दहल गया।

Ads:






Ads Enquiry